काश कैद कर ले वो पागल,
मुझे अपनी डायरी में…
जिसका नाम छिपा होता है
मेरी हर शायरी में…
मेरी बढ़ती हिचकिया बता रही है की
उसे भी आज किसी ने ठुकराया है
ये दुनिया भी बड़े अजीब है
दर्द आखो से निकले तो
कायर कहते है
बातो से निकले तो शायर कहते है
गलत होकर खुद को सही साबित करना
इतना मुश्किल नहीं होता
जितना की सही होकर
खुद को सही साबितकरना होता है
झुकने से रिश्ते गहरे हो तो झुक जाओ पर
हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ
डाल कर आदत बेफानह महोब्बत की
अब वो कहते है की समजा करो वक्त नहीं है
कोई प्यार❤️ में दिल💔 तोड़ देता है
तो कोई भरोसा✊ तोड़ देता है
कुछ सीखना है तो उस गुलाब🥀 से सीखे
जो खुद टूट के दो दिलों💔 को जोड़ देता है…
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए,
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए,
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार❤️ पाने को,
बेवफा😔 बनकर तुम तो मशहूर हो गए
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
Hey Friends Welcome You | Today U Can Read Jaanu Babu Status For GF And BF…
दोस्तों जैसे की आप जानते है की valentine day आने वाला है 14 फरवरी को और बहुत से आशिक़…
मित्रो आप सब जानते हो महाशिवरात्रि आने वाली है और महादेव के भक्तो को महादेव…
सरे दुःख तीन लफ़्ज़ों पर आके खत्म हो जाता है मुर्शिद अल्लाह है ना *********…
जो सिर्फ फ़िक्र करता है औलाद की कोई मिसाल नहीं उस बाप की ********* इज्जत…
किसान ही एक ऐसा शक्श है जो दिन रात खेतो में मेहनत करता है फसल…