दोस्तों आज की सर्दी पर शायरी की पोस्ट जिसका टाईटल ही देख के आप समझ गए होंगे की यह पोस्ट खास Winter के चाहने वालो के लिए हैं जिन्हें हर मौसमो में से, सबसे अच्छा मौसम ठण्ड का लगता हैं.
धुप भी खुल के नहीं कहती रात ढलती नहीं थम है
सर्द मौसम की एक दिक्कत है
याद तक थम जम के बैठ जाती है
जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शॉल
तेरे साथ अच्छी लगे सर्दी अब के साल
दिल की धड़कने रुक सी गयी सासे मेरी थम सी गयी
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला
सर्दी के कारण आपकी यदि दिल में जम सी गयी
शीतल शीतल वायु चली आकाश हुआ सुहाना
अनपढ़ भी व्हाट्सप्प पढ़ने लगे शिक्षित हुआ जमाना
जिंदगी में एक बात याद रखना आपको आंसू
पोछने वाले बहुत मिलेंगे पर नाक पोछने वाला नहीं मिलेगा
इसलिए इस सर्दी में अपना ख्याल रखना
पुरे ऑफिस में हाय तोबा मचाई है
लगता है आज बिना नहाये ही आयी है
मोहबत इस कदर खुमारी है
मेरा शहर भी कश्मीर होने की तैयारी में है
लड़कियों को सर्दी इसलिए नहीं लगती क्युकी वह
हम जैसे स्मार्ट लड़को से जलती है
फैन तो इस हमारे के भी बहुत है.
पर सर्दी की वजह से घरवाले चलाने नही देतें….
निकाल लो रजाई, पहन लो स्वेटर
ये हैं हमारी प्यारी सी गुजारिश,
मुबारक हो आपको सर्दी की पहली बारिश।
हवा का झोंका आया तेरी खुशबू साथ लाया,
मैं समझ गया की तू आज फिर नहीं नहाया।
हैप्पी विंटर
कितना दर्द हैं दिल में दिखाया नही जाता,
गंभीर हैं किस्सा सुनाया नही जाता,
विडियो कॉल मत कर पगली,
रजाई में से मुहँ निकाला नही जाता.
पहन लो आप स्वेटर
आपसे यही हैं हमारी गुज़ारिश,
मुबारक हो आपको सर्दी
की पहली बारिश.
लड़की रो-रो कर लड़के से कह रही हैं,
हाथ छोड़ो, मेरी नाक बह रही हैं.
ठण्ड का बहाना हैं” व्हाट्सऐप करके आपको सताना हैं,
मौसम भी दीवाना हैं,आप भी दो-चार व्हाट्सऐप कर दो,
क्या नेट पैक का बैलेंस बचा के नया स्वेटर लाना हैं….
sardi par funny shayari
सर्दी में भी ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए,
ज्यादा ठंड लगे तो रजाई में घुस जाना चाहिए
Hey Friends Welcome You | Today U Can Read Jaanu Babu Status For GF And BF…
दोस्तों जैसे की आप जानते है की valentine day आने वाला है 14 फरवरी को और बहुत से आशिक़…
मित्रो आप सब जानते हो महाशिवरात्रि आने वाली है और महादेव के भक्तो को महादेव…
सरे दुःख तीन लफ़्ज़ों पर आके खत्म हो जाता है मुर्शिद अल्लाह है ना *********…
जो सिर्फ फ़िक्र करता है औलाद की कोई मिसाल नहीं उस बाप की ********* इज्जत…
किसान ही एक ऐसा शक्श है जो दिन रात खेतो में मेहनत करता है फसल…